विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

जॉनी डेप बेचेंगे फ्रांस का अपना गांव, कीमत 2.6 करोड़ डॉलर

जॉनी डेप बेचेंगे फ्रांस का अपना गांव, कीमत 2.6 करोड़ डॉलर
जॉनी डेप की फाइल फोटो
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने दक्षिणपूर्वी फ्रांस में स्थित अपना प्लां ड ला टूर एस्टेट बेचने का फैसला किया है और इसकी कीमत करीब 2.6 करोड़ डॉलर रखी है।

'यूएस' पत्रिका की खबर के अनुसार, एस्टेट में 37 एकड़ की संपत्ति है, जिसमें एक गांव शामिल है, जहां 200 साल से ज्यादा पुराने पत्थरों के मकान हैं।

यह एस्टेट सेंट ट्रोपेज शहर से 17 मील दूर है और 53 साल के इस अभिनेता ने 2001 में इसे खरीदा था। 10,760 वर्ग फुट में फैले इस एस्टेट में एक मुख्य घर, कुछ गेस्ट कॉटेज, एक प्रार्थना घर (चैपल), एक बार, एक रेस्त्रां, एक वर्कशॉप और एक गैराज समेत एक दर्जन से ज्यादा इमारतें हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉलीवुड, जॉनी डेप, जॉनी डेप का एस्टेट, Johnny Depp, Hollywood, Johnny Depp Estate, जॉनी डेप का फ्रेंच गांव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com