विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2011

ब्रेकअप ने मुझे परिपक्व बनाया : जॉन

New Delhi: अपनी निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने से बचने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि बिपाशा बसु के साथ ब्रेकअप होने के बाद वह और अधिक परिपक्व हो गए हैं। 38 वर्षीय जॉन और बसु एक दूसरे के साथ करीब 10 वर्ष गुजारने के बाद हाल ही में एक-दूसरे से अलग हो गए। जॉन ने कहा, मैं अपनी जिंदगी में परिपक्व हो गया हूं। मेरा मानना है कि सभी प्रकार के संबंध जीवन को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं और परिपक्व बनाते हैं। पहले निजी जिंदगी के बारे में बातचीत से बचने वाला व्यक्ति आज यहां बैठकर उसके बारे में चर्चा कर रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि मैं अपने जगह और समय का कितना आनंद उठा रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि अब हमारे पास अपने और अस्वस्थ माता-पिता के लिए समय है। वे ठीक नहीं हैं। मैं अपना पूरा समय उन्हें दे रहा हूं। पेशेवर तौर पर भी जॉन अपने करियर के मौजूदा चरण का लुत्फ उठा रहे हैं। उनकी फिल्म फोर्स प्रदर्शित होने वाली है। यह तमिल फिल्म काखाकाखा की रीमेक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, फिल्मी है, सिनेमा