निशिकांत कामत की फिल्म 'फोर्स 2' में नज़र आएंगे जॉन अब्राहम.
मुंबई:
अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि उन्हें मारधाड़ वाली भूमिका पसंद है, लेकिन वह घातक किरदार नहीं निभाना चाहते. जॉन ने गुरुवार को फिल्म 'फोर्स 2' के ट्रेलर लांच पर कहा, "फिल्म 'फोर्स 2' के बाद मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि, मुझे मारधाड़ वाली फिल्में पसंद हैं, लेकिन मैं बिल्कुल भी घातक भूमिकाएं करना नहीं चाहता. मुझे कॉमेडी पसंद है."
निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित फिल्म 2011 की सीक्वल जासूसी पर आधारित फिल्म है, जिसमें खलनायक (ताहिर राज भसीन) रॉ एजेंटों की हत्या करता है. फिल्म में जॉन एसीपी यशवर्धन के किरदार में हैं, जो इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ने के मिशन पर हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी प्रमुख भूमिका में हैं.
'रॉकी हैंडसम' के अभिनेता फिल्म के ट्रेलर में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आई परेशानियों के बारे में जॉन ने कहा, "छत पर शूट के दौरान मेरे घुटनों में चोट आई. मैंने दो बार घुटनों की सर्जरी कराई. जब भी मैं कार में बैठता तो मदद की जरूरत पड़ती. जब मुंबई आया, तो एक और सर्जरी कराई."
उन्होंने कहा, "शूटिंग के अंत में सबकुछ सही था. एक्शन करना मुश्किल होने के साथ मज़ेदार भी था." फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित फिल्म 2011 की सीक्वल जासूसी पर आधारित फिल्म है, जिसमें खलनायक (ताहिर राज भसीन) रॉ एजेंटों की हत्या करता है. फिल्म में जॉन एसीपी यशवर्धन के किरदार में हैं, जो इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ने के मिशन पर हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी प्रमुख भूमिका में हैं.
'रॉकी हैंडसम' के अभिनेता फिल्म के ट्रेलर में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आई परेशानियों के बारे में जॉन ने कहा, "छत पर शूट के दौरान मेरे घुटनों में चोट आई. मैंने दो बार घुटनों की सर्जरी कराई. जब भी मैं कार में बैठता तो मदद की जरूरत पड़ती. जब मुंबई आया, तो एक और सर्जरी कराई."
उन्होंने कहा, "शूटिंग के अंत में सबकुछ सही था. एक्शन करना मुश्किल होने के साथ मज़ेदार भी था." फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जॉन अब्राहम, एक्शन फिल्में, फोर्स 2, फोर्स का सीक्वल, John Abraham, John Abraham Action Films, Force 2