विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2013

कोई इस कदर हिम्मत कैसे हार सकता है : जिया पर विद्या

कोई इस कदर हिम्मत कैसे हार सकता है : जिया पर विद्या
कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में अभिनेत्री जिया खान द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वह कभी नहीं समझ सकीं कि आखिर लोग अपने ही जीवन की आहूति क्यों दे देते हैं।

अपनी आगामी फिल्म 'घनचक्कर' का प्रचार करने गुरुवार को यहां के पार्क होटल में आईं विद्या बालन ने कार्यक्रम से इतर कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आशा करती हूं कि अब किसी को अपना जीवन देने की जरूरत न पड़े। मैं कभी नहीं समझ सकी कि लोगों के पास इतनी हिम्मत आती कैसे है या कोई अपनी हिम्मत इस कदर कैसे हार सकता है, क्योंकि मैं कभी नहीं समझ पाई कि आखिर लोग आत्महत्या क्यों करते हैं.. मैं इसको लेकर बहुत दुखी हूं।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में जन्मी और पली बढ़ीं 25 वर्षीय अभिनेत्री जिया खान मुंबई के जुहू इलाके में अपने फ्लैट के कमरे में तीन जून को मृत पाई गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, जिया खान, बॉलीवुड न्यूज, Vidya Balan, Jiya Khan, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com