
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुर्खियों में हैं....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुर्खियों में
जाह्नवी फैशन ट्रेंड सेटर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं
जाह्नवी कपूर की जिम आउटफिट के लेकर भी बड़ी चर्चा हुई थी

मुंबई एयरपोर्ट पर इस खूबसूरत ड्रेस में दिखीं जाह्नवी...


माना जा रहा है कि जाह्नवी कपूर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ करण जौहर की मूवी से डेबू करेंगी. इससे पहले इस बात को लेकर अफवाह उड़ी थी कि जाह्नवी टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आएंगी. बाद में श्रीदेवी ने इन खबरों का खंडन किया था.

इससे पहले ईशान को श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' की स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रण मिला था. अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा को भी इनवाइट किया गया था. इससे पहले जाह्नवी और ईशान ने मिलकर हॉलीवुड मूवी बेबी ड्राइवर देखी थी.
जाह्नवी कपूर श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं. जाह्नवी के छोटी बहन का नाम खुशी है. ईशान और जाह्नवी की बात करतें तो यह दोनों इससे पहले भी एक-दूसरे के साथ के चलते चर्चाओं में आ चुके हैं. ईशान के बड़े भाई शाहिद कपूर ईशान को जाह्नवी से दूर रहने की सलाह भी दे चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं