विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

ब्रिटनी स्पीयर्स के दीवाने हैं जे मैकगिनेस

ब्रिटनी स्पीयर्स के दीवाने हैं जे मैकगिनेस
लॉस एंजिलिस: गायक जे मैकगिनेस का कहना है कि उन्हें गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स की मुस्कुराहट बेहद पसंद है, क्योंकि उनमें दक्षिण अमेरिकी खूबसूरती है।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक जे एक संगीत यात्रा पर ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ जाना चाहते थे, और पिछले साल हुई ब्रिटनी की संगीत यात्रा में उनके सहयोगी बनना चाहते थे।

उन्होंने कहा, "हर कोई स्पीयर्स को जानता है, लोग उन्हें अपने बचपन के दिनों से ही जानते हैं। उनकी मुस्कुराहट को वास्तविक जीवन में देखना अद्भुत है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jay McGuiness, Britney Spears, ब्रिटनी स्पीयर्स, जे मैकगिनेस, ब्रिटनी स्पियर्स