विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

एक्ट्रेस से सिंगर बनीं 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू, आप भी सुने उनका पहला गाना

कृष्ण भक्ति में डूबी दिखीं 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य.

एक्ट्रेस से सिंगर बनीं 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू, आप भी सुने उनका पहला गाना
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के नाम से पॉपुलर हुईं देवोलिना.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जन्माष्टमी के मौके पर देवोलिना ने लॉन्च किया पहला गाना
'हे गोपाल कृष्ण करूं तेरी आरती' गाने को लेकर एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस
घर-घर में गोपी बहू के नाम से मशहूर हैं देवोलिना
मुंबई: टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्य कृष्ण भजन गाकर अपने सिंगिंग करियर का शुरुआत करने जा रही हैं, जिसे लेकर वह रोमांचित हैं. इस साल भगवान कृष्ण का जन्मदिन संयोग से स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त को पड़ रहा है. गाना भगवान कृष्ण के जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले लांच किया गया. 

देवोलिना ने गाने के बारे में बताया, "मेरा गाना 'हे गोपाल कृष्ण करूं तेरी आरती' एक कृष्ण आरती है. मैंने भगवान के जन्मदिन के आसपास गीत गाने की योजना बनाई. मैं अपने सिंगिंग करियर को शुरू करने के लिए ऐसे पावन दिन का चयन करने को लेकर खुश हूं."

ये भी पढ़ें: 'टॉयलेट' की सक्सेस देख ट्विंकल खन्ना बोलीं 'हिट हिट हुर्रे', जानें 4 दिन की कमाई
 

ये भी पढ़ें: कभी अमिताभ बच्चन की माशूका तो कभी उनकी मां बनीं राखी

उन्होंने कहा कि वह अपनी मां से भगवान कृष्ण की कहानियां सुनकर बड़ी हुई हैं, इसलिए वह बचपन से ही उनकी भक्ति करती आ रही हैं. 'साथिया' में गोपी का किरदार मिलना वह भगवान का उपहार मानती हैं, जिस नाम ने उन्हें खूब लोकप्रियता दी. 

देखें, गाने का वीडियो...

'हे गोपाल कृष्ण करूं तेरी आरती' सार्थक फिल्म्स एंटरटेनमेंट की पेशकश है. 

VIDEO: नीना गुप्ता से खास मुलाकात.  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: