
अभिनेता रणबीर कपूर की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यह फ़िल्म 28 अगस्त 2015 को रिलीज़ होने वाली थी, मगर अब इसे आगे बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि इसी दिन सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फ़िल्म 'फैंटम' भी रिलीज़ हो रही है। इसलिए 'जग्गा जासूस' के निर्माता इसे 28 अगस्त को रिलीज़ करना नहीं चाहते हैं।
वैसे चर्चे यह भी हैं कि रणबीर कपूर फ़िल्म 'जग्गा जासूस' से बहुत खुश नहीं हैं इसलिए उसमें कुछ बदलाव भी होने के आसार हैं। रणबीर की सिर्फ 'जग्गा जासूस' ही नहीं बल्कि अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में पहले से ही देरी हो चुकी है। अब भी रणबीर और अनुष्का इसके प्रमोशन के लिए गाना शूट कर रहे हैं। अब 'बॉम्बे वेलवेट' मई में रिलीज़ होगी।
2013 में आखरी बार रणबीर कपूर नज़र आये थे। फ़िल्म 'बेशर्म' में, 'बेशर्म' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। उसके बाद रणबीर की कोई फ़िल्म नहीं आई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2015 में रणबीर की दो फिल्में सिनेमाघरों में उतरेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं