
नई दिल्ली:
यह बात हर कोई जानता है कि जैकी भगनानी वासु भगनानी जैसे नामी प्रोड्यूसर के बेटे हैं. लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्म बनाने के लिए अपने पिता से ही पैसा नहीं मिला. जी हां, जैकी ने हाल ही में कार्बन नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जो पॉल्यूशन को लेकर है. लेकिन हर कोई जानता है कि शॉर्ट फिल्म के साथ कोई बिजनेस मॉडल नहीं जुड़ा हुआ है. तो ऐसे में उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. जैकी फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स में भी हैं. जैकी ने बातचीत में बताया, “मैं फिल्म का प्रोजेक्ट लेकर अपने पापा के पास भी गया था. उन्होंने इससे होने वाले प्रॉफिट की बात पूछी तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था.” आखिर में उन्हें प्रोड्यूसर मिल ही गए और उन्होंने फिल्म बना डाली.
यही नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंजे हुए कलाकार के साथ एक्टिंग के बारे में जैकी ने बताया, “मैंने उनसे मिलने के लिए मैसेज डाला. फिर मैं मुन्ना माइकेल के सेट पर पहुंच गया. उन्हें पूरा कॉन्सेप्ट सुनाया और उन्होंने एक ही झटके में हां कर दी.” फिल्म का विषय जहां पर्यावरण से जुड़ा हुआ है, वहीं जैकी फिल्म की प्रेरणा भी असल की घटना बताते हैं. वे कहते हैं, “पिछले साल दिल्ली में स्मोग की वजह से लोगों का बुरा हाल होते देखा था. बच्चे मुंह पर मास्क पहनकर स्कूल जाते थे. उसी समय मैंने फैसला कर लिया कि इस तरह का काम करना है.”
यह भी पढ़ें : करीना कपूर खान के शेप में आते ही शुरू हो गया ‘वीरे दी वेडिंग’ पर काम
फिल्म की पृष्ठभूमि 2067 की है और इसमें जैकी ऐसे शख्स के रोल में हैं जिसका दिल आर्टिफिशल है.
यही नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंजे हुए कलाकार के साथ एक्टिंग के बारे में जैकी ने बताया, “मैंने उनसे मिलने के लिए मैसेज डाला. फिर मैं मुन्ना माइकेल के सेट पर पहुंच गया. उन्हें पूरा कॉन्सेप्ट सुनाया और उन्होंने एक ही झटके में हां कर दी.” फिल्म का विषय जहां पर्यावरण से जुड़ा हुआ है, वहीं जैकी फिल्म की प्रेरणा भी असल की घटना बताते हैं. वे कहते हैं, “पिछले साल दिल्ली में स्मोग की वजह से लोगों का बुरा हाल होते देखा था. बच्चे मुंह पर मास्क पहनकर स्कूल जाते थे. उसी समय मैंने फैसला कर लिया कि इस तरह का काम करना है.”
यह भी पढ़ें : करीना कपूर खान के शेप में आते ही शुरू हो गया ‘वीरे दी वेडिंग’ पर काम
फिल्म की पृष्ठभूमि 2067 की है और इसमें जैकी ऐसे शख्स के रोल में हैं जिसका दिल आर्टिफिशल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं