विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

दर्शकों को हंसाना सबसे मुश्किल काम : जॉन अब्राहम

दर्शकों को हंसाना सबसे मुश्किल काम :  जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम की फाइल तस्वीर
मुंबई: अक्सर कहा जाता है की अगर कॉमेडी फ़िल्म को अच्छे से बनाया जाये तो कामयाबी के लिए ये फार्मूला सबसे कारगर है क्योंकि दर्शक को सिर्फ मनोरंजन चाहिए होता है। अगर अंधेरे हॉल में दर्शक हंसने लगे तो इसका मतलब है कि फ़िल्म हिट हो गई  है वही दूसरी तरफ़ कॉमेडी का जॉनर सबसे मुश्किल भी है क्योंकि किसी को हंसाना आसान नहीं।

कॉमेडी फ़िल्म 'वेलकम बैक' में कॉमेडी करते नज़र आने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है की कॉमेडी सबसे मुश्किल काम है। फ़िल्म 'वेलकम बैक' के प्रचार के दौरान जॉन ने कहा की 'मुझे सबसे ज़्यादा पसंद कॉमेडी है लेकिन मेरे हिसाब से ये जॉनर सबसे ज़्यादा मुश्किल है। हालांकि मैंने फ़िल्म गरम मसाला, हाउसफुल2 और देसी बॉयज़ में कॉमेडी की है और कामयाबी भी मिली है मगर ये सबसे मुश्किल काम है क्योंकि किसी को हंसाना आसान नहीं होता।'

पिछले कुछ समय से जॉन अब्राहम का ध्यान एक्शन की तरफ़ ज़्यादा रहा है मगर उन्हें कॉमेडी से ऐतराज़ नहीं है। हालांकि, जॉन कॉमेडी जॉनर को सबसे मुश्किल मानते हैं फिर भी मौक़ा मिलते ही उतर जाते हैं मैदान में दर्शकों को हंसाने के लिए।

जॉन के अनुसार 'मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है मगर सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है एक्शन करना।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉमेडी, वेलकम बैक, जॉन अब्राहम, फिल्म, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Comedy, Welcome Back, John Abraham, Film, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com