(फोटो साभार : अक्षय कुमार के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपने काम से काफी खुश होंगे क्योंकि उनकी हालिया फिल्म 'रुस्तम' को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी इच्छा काम किया है. इससे पहले भी अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 3' और 'एयरलिफ्ट' की तारीफ हो चुकी है.
अक्षय ने हाल ही में अपने सोशल नेटवर्किंग साइस ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उनके बांए हाथ पर एक प्लास्टर लगा हुआ है. उन्होंने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'अपने लकी लखनऊ में मैं आखिरी शॉट देने जा रहा हूं. क्या बेहतरीन जगह है. भारी मन से छोड़े जा रहा हूं.'About 2 give d last shot of my lucky Lucknow schedule of #JollyLLB2!What a place & experience,leaving with a heavy pic.twitter.com/DCT47rI6vj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
अक्षय द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर उनके एक फैन काफी भावुक हो गए और अक्षय को ट्वीट कर डाला. रोशन नाम से ट्विटर पर बने इस अकाउंट से अक्षय को ट्वीट किया गया, 'सर, आपके हाथ में क्या हो गया? ये शूटिंग का हिस्सा है या शूटिंग? प्लीज सर'@akshaykumar sir apke haath mein kya ho gya? Ye shooting ka hissa hai ya real ka? Plz sir #JollyLLB2
— R O S H U (@Roshan2_0) September 3, 2016
अपने इस फैन के ट्वीट का अक्षय ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं बिलकुल ठीक हूं, यह एक शूटिंग का हिस्सा है'. जिस प्रकार से अक्षय के फैन्स उनकी चिंता करते हैं, ठीक वैसे ही अक्षय भी अपने फैन्स का ध्यान रखते हैं. बता दें, इससे पहले भी एक बार अक्षय के बॉडीगार्ड ने इसी साल मई में उनके एक फैन पर हाछ उठा दिया था, जिसके बाद अक्षय ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए अपने उस से माफी मांगी थी.No I'm perfectly alright, it's part of a shot :) https://t.co/p8pBsgi6P3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
अक्षय ने उस पोस्ट में लिखा था, 'उस दिन जो हुआ वो गलत था, उसे भुलाया नहीं जा सकता. मैं उस दिन एयरपोर्ट पर था. मैंने कुछ हल्ला सुना तो मैं पीछे मुड़ा. मैंने कुछ गलत होता नोटिस नहीं किया, इसलिए मैं वहां से निकल गया. मुझे बाद में पता चला कि मेरे बॉडीगार्ड ने एक फैन को मुक्का जड़ दिया था. मैंने इस बॉडीगार्ड को डांटा और उसे इसे लेकर सख्त चेतावनी दी. मैं अपने उस फैन से माफी मांगता हूं, जिसे मेरे बॉडीगार्ड ने मुक्का मारा. फैन्स मेरे लिए सर्वाधिक मायने रखते हैं और इस तरह की घटनाएं हमेशा दुखी करती हैं. मैं यह सुनिश्चित करुंगा कि इस तरह के वाकयात दोबारा न हों.'What happened that day was unfortunate and uncalled for. I was at the airport and I heard a commotion which… https://t.co/bkRW5CZJHx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 29, 2016
बता दें, अक्षय आज कल लखनऊ में हैं और फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं.Greetings from @humasqureshi & me this morning straight from Lucknow stn.Jolly indeed is having a jolly good time pic.twitter.com/wEDrXI23mB
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं