
इरफान खान की फाइल फोटो
अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाने वाले अभिनेता इरफान खान ने फेसबुक पर खाता खोल लिया है। 48 वर्षीय इरफान ने इसकी पुष्टि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर की।
उन्होंने लिखा, 'सरप्राइज, सरप्राइज! आइए यहां फेसबुक पर मेरी जिंदगी व सफर का हिस्सा बनिए। आखिरकार फेसबुक पर आ गया हूं।' इरफान ने फेसबुक पर पहली पोस्ट 24 मार्च को शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'पीकू' के बारे में लिखा था। उन्होंने इसका एक पोस्टर भी साझा किया था।
महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली 'पीकू' आठ मई को रिलीज होगी। इसके निर्देशक शूजीत सरकार हैं।
उन्होंने लिखा, 'सरप्राइज, सरप्राइज! आइए यहां फेसबुक पर मेरी जिंदगी व सफर का हिस्सा बनिए। आखिरकार फेसबुक पर आ गया हूं।' इरफान ने फेसबुक पर पहली पोस्ट 24 मार्च को शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'पीकू' के बारे में लिखा था। उन्होंने इसका एक पोस्टर भी साझा किया था।
महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली 'पीकू' आठ मई को रिलीज होगी। इसके निर्देशक शूजीत सरकार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं