विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

विवादित AIB के 'पार्टी सॉन्ग' वीडियो के लिए आसानी से राजी हो गए थे इरफान

विवादित AIB के 'पार्टी सॉन्ग' वीडियो के लिए आसानी से राजी हो गए थे इरफान
एआईबी वीडियो में इरफान खान
नई दिल्ली: कॉमेडी ग्रुप 'एआईबी' (AIB) के सदस्य रोहन जोशी का कहना है कि अभिनेता इरफान खान को 'पार्टी सॉन्ग' वीडियो के लिए राजी करना मुश्किल नहीं था और वह इसके लिए आसानी से राजी हो गए।

'पार्टी सॉन्ग' नाम के इस वीडियो में इरफान अपने गंभीर अंदाज से हटकर नजर आ रहे हैं और कम कपड़ों में नजर आ रही महिलाओं के साथ डांस कर रहे हैं। कॉमेडियन ने यहां मीडिया के लोगों से कहा, 'यह कुछ ऐसा था जिसे हम करना चाहते थे। हमारे पास गाना तैयार था और किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जो कि पार्टी सांग से पूरी तरह से दूर हो। इसलिए हम उनके पास गए, उन्हें गाना सुनाया और फिर वह राजी हो गए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AIB, एआईबी, इरफान खान, रोहन जोशी, Irfan Khan, Rohan Joshi