विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

जयपुर साहित्य उत्सव में बोलीं काजोल, 'बॉलीवुड में कोई असहिष्णुता नहीं'

जयपुर साहित्य उत्सव में बोलीं काजोल, 'बॉलीवुड में कोई असहिष्णुता नहीं'
काजोल (फाइल फोटो)
जयपुर: भारत में असहिष्णुता पर चल रही बहस को महत्व नहीं देते हुए एक्ट्रेस काजोल ने शनिवार को कहा कि बॉलीवुड में ऐसी कोई विभाजन रेखा नहीं है।

जयपुर साहित्य उत्सव के तीसरे दिन काजोल ने कहा, 'हमारा उद्योग समाज में जो चल रहा होता है उसे हमेशा दर्शाता रहेगा। बॉलीवुड में कोई विभाजन रेखा नहीं हैं, न ही जाति, नस्ल है और न ही असहिष्णुता।' काजोल के करीबी दोस्त फिल्मकार करण जौहर ने उत्सव के उद्घाटन दिवस पर देश में अभिव्यक्ति की आजादी सबसे बड़ा मजाक है, कहकर तूफान ला दिया।

हाल के महीनों में अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' के बारे में बोलकर विवादों में आ चुके हैं। शाहरुख और आमिर के साथ काम कर चुकी काजोल ने आमिर मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आमिर की टिप्पणी की कई वर्गों ने आलोचना की थी।

उन्होंने कहा, 'इन दिनों लोग अतिसंवेदनशील होते प्रतीत होते हैं। सार्वजनिक हस्तियों के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि उचित और सही बोलें। मैंने हमेशा अपने 'मन की बात' कही है और इसमें अब भी कोई बदलाव नहीं आया है।'

किताबें पढ़ने की शौकीन काजोल साहित्य उत्सव में लेखक अश्विन सांघी की नई पुस्तक 'द सियालकोट सागा' का विमोचन करने के लिए आई थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अजय देवगन से शादी करने की सहमति इसलिए जताई थीं, क्योंकि उन्होंने उन्हें एक ऐसा पुस्तकालय बनवाकर देने का वायदा किया था जैसा हॉलीवुड फिल्म 'ब्यूटी एंड दि बीस्ट' में है।

अभिनेत्री अक्सर फिल्म के शॉट्स में किताब के साथ दिखतीं हैं और इसका श्रेय उन्होंने अपनी मां अभिनेत्री तनुजा को दिया, जिन्होंने उनमें पढ़ने की आदत का विकास किया। तनुजा भी दर्शकों में बैठी थीं।

काजोल ने कहा, 'मुझे याद नहीं पड़ता कब ऐसा हुआ जब मैंने अपनी मां के पास कोई किताब नहीं देखी हो। उनके कमरे में 400 किताबों का पुस्तकालय था जो ठीक हमारे सिर के ऊपर था। मेरे कमरे में भी एक पुस्तकालय है। असल में, मेरे घर में तीन पुस्तकालय हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असहिष्णुता, काजोल, बॉलीवुड, जयपुर साहित्य उत्सव, करण जौहर, Intolerance, India, Kajol, Oversensitive, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com