तस्वीर : bipashabasu@instagram
मुंबई:
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी 30 अप्रैल को होने जा रही है लेकिन शादी के जश्न की शुरूआत अभी से हो गई है। रविवार को बिपाशा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ब्राइडल शॉवर पार्टी का आयोजन किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। वहीं डिजाइनर रॉकी.एस ने सोशल मीडिया पर गोवा में करण के बैचलर पार्टी की तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीर के नीचे बिपाशा ने लिखा है कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उनकी करीबी दोस्त और बहनें उनसे इतना प्यार करती हैं -
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें ब्राइडल शॉवर के दौरान उनके आसपास दिल के आकार के ढेर सारे गुब्बारे हैं -
इस पार्टी में उनके मंगेतर करण भी पहुंच गए और फिर खींची गई यह तस्वीर -
वहीं फैशन डिज़ाइनर रॉकी ने ट्विटर पर करण द्वारा गोवा में दी गई बैचरल पार्टी की तस्वीर साझा की -
करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी होगी। इससे पहले वह श्रद्धा निगम और जेनिफर विनजेट से ब्याह रचा चुके हैं। अलग अलग वक्त पर बिपाशा की जॉन अब्राहम, दीनू मोरिया और हरमन बवेजा से कथित दोस्ती सुर्खियों में रही।
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें ब्राइडल शॉवर के दौरान उनके आसपास दिल के आकार के ढेर सारे गुब्बारे हैं -
इस पार्टी में उनके मंगेतर करण भी पहुंच गए और फिर खींची गई यह तस्वीर -
वहीं फैशन डिज़ाइनर रॉकी ने ट्विटर पर करण द्वारा गोवा में दी गई बैचरल पार्टी की तस्वीर साझा की -
#BachelorParty #goa #chronicle @deepeshofficial pic.twitter.com/HTP3EkPcMe
— Rocky star (@RockyStarWorld) April 16, 2016
करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी होगी। इससे पहले वह श्रद्धा निगम और जेनिफर विनजेट से ब्याह रचा चुके हैं। अलग अलग वक्त पर बिपाशा की जॉन अब्राहम, दीनू मोरिया और हरमन बवेजा से कथित दोस्ती सुर्खियों में रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिपाशा की शादी, करण सिंह ग्रोवर, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें, जॉन अब्राहम, Bipasha Basu Bridal Shower, Instagram, John Abraham, Karan Singh Grover, Bipasha Karan Marriage