विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के जन्मदिन की पार्टी में श्रीदेवी, करीना और आलिया

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के जन्मदिन की पार्टी में श्रीदेवी, करीना और आलिया
मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची श्रीदेवी, करीना कपूर और आलिया भट्ट
मुंबई: डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने 5 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर कुछ करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी। इस मौके पर बॉलीवुड की वह हस्तियां मौजूद थी फैशन के मामले में जिनका नाम सबसे आगे आता है। - श्रीदेवी, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी कुंदरा। मनीष मल्होत्रा ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं।
 
इस मौके पर करिश्मा और रवीना टंडन तो काफी कैज़ुअल अवतार में नज़र आईं, वहीं श्रीदेवी ने फ्लोरल पैंट को चुना। शिल्पा और करीना भी किसी से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि उर्मिला मातोंडकर फैशन मीटर के मामले में थोड़ी कम ही आंकी गईं।
 
वैसे इस मौके पर आलिया भट्ट भी मौजूद थी जो काले टॉप में बेहद प्यारी लग रही थी।
 
 

My Buddy's Birthday 🎂🎉❤️#dinnerdiaries

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on


जैसा कि तस्वीर से साफ है मनीष ने चार जन्मदिन के केक काटे और साथ में है फिल्म इंडस्ट्री में उनके पच्चीस साल का जश्न मनाती फैशन मैगेज़ीन की एक प्रति जिसमें उनके साथ काम करने वाली चार बड़ी अदाकाराओं ने पोज़ किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनीष मल्होत्रा, रवीना टंडन, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, Manish Malhotra, Raveena Tandon, Alia Bhatt, Shilpa Shettty, Kareena Kapoor, Karishma Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com