मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची श्रीदेवी, करीना कपूर और आलिया भट्ट
मुंबई:
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने 5 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर कुछ करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी। इस मौके पर बॉलीवुड की वह हस्तियां मौजूद थी फैशन के मामले में जिनका नाम सबसे आगे आता है। - श्रीदेवी, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी कुंदरा। मनीष मल्होत्रा ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं।
इस मौके पर करिश्मा और रवीना टंडन तो काफी कैज़ुअल अवतार में नज़र आईं, वहीं श्रीदेवी ने फ्लोरल पैंट को चुना। शिल्पा और करीना भी किसी से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि उर्मिला मातोंडकर फैशन मीटर के मामले में थोड़ी कम ही आंकी गईं।
जैसा कि तस्वीर से साफ है मनीष ने चार जन्मदिन के केक काटे और साथ में है फिल्म इंडस्ट्री में उनके पच्चीस साल का जश्न मनाती फैशन मैगेज़ीन की एक प्रति जिसमें उनके साथ काम करने वाली चार बड़ी अदाकाराओं ने पोज़ किया है।
Relaxing time after a long working day 😊birthday dinner with my diva friends 😊 pic.twitter.com/ERyeHY0gWv
— Manish Malhotra (@ManishMalhotra) December 5, 2015
इस मौके पर करिश्मा और रवीना टंडन तो काफी कैज़ुअल अवतार में नज़र आईं, वहीं श्रीदेवी ने फ्लोरल पैंट को चुना। शिल्पा और करीना भी किसी से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि उर्मिला मातोंडकर फैशन मीटर के मामले में थोड़ी कम ही आंकी गईं।
Birthday with my diva close friends my favourites 😊 pic.twitter.com/I6LJ2ELSIG
— Manish Malhotra (@ManishMalhotra) December 5, 2015
वैसे इस मौके पर आलिया भट्ट भी मौजूद थी जो काले टॉप में बेहद प्यारी लग रही थी।
जैसा कि तस्वीर से साफ है मनीष ने चार जन्मदिन के केक काटे और साथ में है फिल्म इंडस्ट्री में उनके पच्चीस साल का जश्न मनाती फैशन मैगेज़ीन की एक प्रति जिसमें उनके साथ काम करने वाली चार बड़ी अदाकाराओं ने पोज़ किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनीष मल्होत्रा, रवीना टंडन, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, Manish Malhotra, Raveena Tandon, Alia Bhatt, Shilpa Shettty, Kareena Kapoor, Karishma Kapoor