विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

'हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह'- पाक कलाकार मामले पर नाना पाटेकर

'हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह'- पाक कलाकार मामले पर नाना पाटेकर
नाना पाटेकर ने कहा देश के सामने कलाकारों की कोई कीमत नहीं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने को लेकर बहस जारी है. कई कलाकारों का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को बैन नहीं करना चाहिए, वहीं कुछ बैन के समर्थन में खड़े नज़र आ रहे हैं. दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का कहना है कि उनके लिए देश सबसे पहले है.

इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नाना पाटेकर ने कहा, 'पाकिस्तान, कलाकार मेरे लिए बाद की बातें हैं, मेरे लिए सबसे पहले मेरा देश. देश के अलावा किसी को मैं जानता नहीं और न तो मैं जानना चाहूंगा.' उन्होंने कहा, 'हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह बहुत छोटे हैं. हमारी कोई कीमत नहीं है. पहले देश है, देश के बाद ही कुछ और है.'

इस मामले में बॉलीवुड के बंटे होने की बात पर नाना पाटेकर ने कहा, 'मुझे उससे क्या? मैं सेना में था, मैंने ढाई साल वहां गुज़ारे, मुझे मालूम है हमारे सबसे हीरो कौन हैं. जवानों से बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते दुनिया में.'

नाना पाटेकर ने पाक कलाकारों का समर्थन कर रहे सलमान खान, करण जौहर जैसे सितारों का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं, इसलिए हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो. तुम्हें समझ में आ रहा है मैं किनके बारे में बोल रहा हूं, मैं उन्हीं के बारे में बोल रहा हूं. इतनी अहमियत मत देना किसी को उनकी औकात नहीं होती अहमियत की.'

नाना पाटेकर के बयान का यह बयान ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है, कई लोग नाना पाटेकर की तारीफ कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उरी अटैक, बॉलीवुड, पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी, नाना पाटेकर, Uri Attack, Bollywood, Ban On Pakistani Actors, Pak Actors Issue, Nana Patekar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com