फिल्म पीकू का एक दृश्य।
मुंबई:
फिल्म 'पीकू' को रूस में हुए इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार मिले। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान हासिल किया और इसके निर्देशक शुजीत सरकार को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला। इससे पहले 'पीकू' ने ऑस्ट्रेलिया में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऐसी ही सफलता हासिल की थी।
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पीकू' ने भारत में न सिर्फ समीक्षकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी यह सफल हुई। यानी देश के बाद अब विदेशों में भी पीकू अपने जलवे बिखेर रही है।
पुरस्कार जीतने के बाद फिल्म के निर्देशक शुजीत सरकार ने कहा कि "मैं बहुत खुश और शुक्रगुज़ार हूं, फिल्म की सफलता और सराहना के लिए। मैं पीकू की टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने फिल्म बनाते समय कड़ी मेहनत की थी।"
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पीकू' ने भारत में न सिर्फ समीक्षकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी यह सफल हुई। यानी देश के बाद अब विदेशों में भी पीकू अपने जलवे बिखेर रही है।
पुरस्कार जीतने के बाद फिल्म के निर्देशक शुजीत सरकार ने कहा कि "मैं बहुत खुश और शुक्रगुज़ार हूं, फिल्म की सफलता और सराहना के लिए। मैं पीकू की टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने फिल्म बनाते समय कड़ी मेहनत की थी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शुजीत सरकार, पीकू, रूस, फिल्म फेस्टिवल, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, Shujit Sarkar, Piku, Russia, Film Festival