विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

रानी मुखर्जी ने पहली बार लिखा बेटी आदिरा के नाम खत

रानी मुखर्जी ने पहली बार लिखा बेटी आदिरा के नाम खत
नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'कुछ-कुछ होता है' में 'टीना' के किरदार में रानी मुखर्जी अपनी बेटी को जन्‍म देते समय कई खत लिखकर जाती हैं और यह खत अपनी बेटी को 8 साल की उम्र पर पढ़ने देने के लिए कहती हैं. अपने फिल्‍म के किरदार से मिलते-जुलते रानी ने अपने बेटी तक अपनी कई बातें पहुंचाने के लिए कुछ वैसा ही सहारा लिया है.

लगभग एक साल से मीडिया और सोशल मीडिया की नजरों से अपनी बेटी आदिरा को बचाए एक्‍ट्रैस रानी मुखर्जी ने पहली बार सोशल नेटर्किंग साइट पर अपनी बेटी की एक फोटो पोस्‍ट की हैं.  रानी मुखर्जी चोपड़ा ने अपनी बेटी के पहले जन्‍मदिन पर फोटो के साथ ही उसके नाम एक लेटर भी शेयर किया है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी की झलक पब्लिक में साझा की है. इससे पहले रानी हमेशा मीडिया की नजरों से अपनी बेटी को छिपाती रही हैं. आदिरा के नाम से कई फर्जी फोटो भी सोशल मीडिया पर आते रहे हैं.  रानी के इस लेटर को यश राज फिल्‍म्‍स के ट्विटर अकाउंट से पोस्‍ट किया गया है.  

रानी ने अपने खत में लिखा है, ' मैं अपनी बेटी से बहुत प्‍यार करती हूं. आदिरा के मेरे जीवन में आने से मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है और काफी बेहतर हो गई है. लेकिन बच्‍चा होना बहुत डरावना है क्‍योंकि अचानक आप अपने लिए जाना छोड़ देते हैं और अपने बच्‍चे के लिए जीने लगते हैं क्‍योंकि एक बच्‍चा आपके अंदर की मां को जन्‍म दे देता है.' रानी अपने पत्र में लिखती हैं, ' मैं दिन में सो नहीं पाती, रात में सो नहीं पाती. मैं हमेशा उन मांओं के बारे में सोचती हूं जो बच्‍चों को जन्‍म देती हैं. मैं सोचती हूं कि यह घबराहट हर मां को होती हैं या सिर्फ मुझे. आदिरा मेरी जिंदगी में किसी आशिर्वाद की तरह आई है.  
 
आदित्‍य चोपड़ा ने अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा को बर्थडे का बेहद नायाब तोहफा दिया है. आज आदिरा का पहला जन्‍मदिन है और आज ही के दिन आदित्‍य चोपड़ा की 'बेफिक्रे' रिलीज की गई है.  8 साल के लंबे इंतजार के बाद बतौर डायरेक्‍टर यह आदित्‍य चोपड़ा की पहली फिल्‍म है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rani Adira, Rani Mukerji Adira, Rani Mukerji Letter To Adira, Adira Birth Announcement, Aditya Chopra Befikre, Befikre Aditya, रानी मुखर्जी, आदिरा, रानी मुखर्जी का खत, बेटी के नाम खत, Rani Mukharji Daughter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com