विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

PICS : जानें बिग बॉस के विजेताओं का इन दिनों क्या है हाल?

PICS : जानें बिग बॉस के विजेताओं का इन दिनों क्या है हाल?
बिग बॉस के अब तक 8 सीज़न आ चुके हैं
तस्वीर सौजन्य : ashutoshkaushik@facebook

तस्वीर सौजन्य : vindudarasingh@facebook

विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस के तीसरे सीज़न में जीत हासिल करके यह साबित किया कि उनकी पहचान सिर्फ उनके पिता दारा सिंह से ही नहीं है। इसके बाद वह फिल्मों और टेलीविज़न पर नज़र आने लगे लेकिन बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उनका नाम आईपीएल सट्टेबाज़ी की वजह से सुर्खियों में आया।

सीज़न 4 की विजेता श्वेता तिवारी रहीं जो भोजपूरी फिल्मों और हिंदी टेलीविज़न पर काफी लोकप्रिय नाम हैं। पिछले दिनों इन्होंने सीरियस बहू के रोल से कॉमेडी की तरफ रुख़ किया है। हालांकि हिंदी फिल्मों में श्वेता कुछ ख़ास सफलता हासिल नहीं कर पाईं हैं लेकिन क्षेत्रीय सिनेमा में वह काफी लोकप्रिय हैं।

टीवी कलाकार जूही परमार ने सीज़न 5 को शानदार तरीके से खेलकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी। जूही पहले से ही टेलीविज़न का जाना माना नाम हैं लेकिन फिलहाल वह कम ही दिखाई दे रही हैं।

तस्वीर सौजन्य : urvashidholakia@facebook

सीज़न 6 की  विजेता ट्रॉफी एक बार फिर टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया के हाथ लगी जिन्होंने कॉमेडी के अलावा नेगेटिव किरदार में भी काफी नाम कमाया है। बिग बॉस जीतने के बाद भी उनका टीवी करियर जारी है।

मॉडल और अभिनेत्री गौहर ख़ान ने अपने लाजवाब प्रदर्शन के साथ बिग बॉस सीज़न 7 अपने नाम किया। इस शो में हाउज़मेट कुशाल टंडन के साथ उनकी बढ़ती नज़दीकियां काफी चर्चा में रहीं। हालांकि कुछ समय पहले इन दोनों ने ही अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी।

बिग बॉस सीज़न 8 यानि पिछले साल के शो में गौतम गुलाटी विजेता रहे थे जो टेलीविज़न का एक और जाना पहचाना नाम है। इन दिनों गौतम, क्रिकेटर अज़हरुद्दीन की बायोपिक 'अज़हर' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें अहम रोल इमरान हाशमी निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस सीज़न 9, श्वेता तिवारी, सलमान खान, विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी, Bigg Boss Season 9, Shweta Tiwari, Salman Khan, Vindu Dara Singh, Gautam Gulati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com