विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

अब अकेली नहीं हैं आलिया भट्ट, कहा- परिवार के साथ मेरा रिश्ता सुधर गया है

अब अकेली नहीं हैं आलिया भट्ट, कहा- परिवार के साथ मेरा रिश्ता सुधर गया है
'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी बहन के साथ एक नए घर में रहने चली गई हैं. उनका कहना है कि अपने परिवार के साथ उनके रिश्ते में सुधार आया है.

आलिया ने बताया, 'मैं अकेली नहीं रह रही. अपनी बहन के साथ रह रही हूं. मुझे लगता है कि मेरे परिवार के साथ मेरा रिश्ता बेहतर हुआ है. समय के साथ हर रिश्ते में सुधार होता है. हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जब मेरी, मां, मेरे पिता, हम सभी दोस्तों की तरह हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम अपनी जिंदगी जीने में व्यस्त हैं, लेकिन हम एक दूसरे के साथ बेहद सुकून महसूस करते हैं. पहले हमारा रिश्ता ऐसा नहीं था. अब इसमें बदलाव आया है.'

आलिया की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, परिवार, रिश्तों में सुधार, Alia Bhatt, Family, Improve Relationships