पूजा भट्ट की फाइल फोटो
मुंबई:
बॉलीवुड हिरोइन और फिल्मकार पूजा भट्ट ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी अफवाहों को लेकर कहा कि वह 'पूरी तरह अकेली' हैं और उनका इसी तरह रहने का इरादा है।
पूजा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी 'लव लाइफ' को लेकर अटकलें लगा रहे लोगों से कहना चाहूंगी कि मैं पूरी तरह अकेली हूं और मेरा इसी तरह रहने का इरादा है।' उन्होंने कहा, 'अगर कभी प्यार होता भी है तो ऐसे समय में जब आसपास शालीनता की कमी है, आपको मैं खुद इसके बारे में बताऊंगी, कोई टैबलॉयड आपको इसकी जानकारी नहीं देगा।'
'जिस्म 2' फिल्म की निर्देशक पिछले साल अपने पति मनीष मखीजा से अलग हो गई थीं। दोनों 11 साल तक साथ थे।
पूजा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी 'लव लाइफ' को लेकर अटकलें लगा रहे लोगों से कहना चाहूंगी कि मैं पूरी तरह अकेली हूं और मेरा इसी तरह रहने का इरादा है।' उन्होंने कहा, 'अगर कभी प्यार होता भी है तो ऐसे समय में जब आसपास शालीनता की कमी है, आपको मैं खुद इसके बारे में बताऊंगी, कोई टैबलॉयड आपको इसकी जानकारी नहीं देगा।'
To all those speculating about my 'love' life-am fiercely single & that's the way I intend to stay.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) September 21, 2015
If love happens,in such a graceless age you will hear it from me.. not some tabloid going into information overload.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) September 21, 2015
'जिस्म 2' फिल्म की निर्देशक पिछले साल अपने पति मनीष मखीजा से अलग हो गई थीं। दोनों 11 साल तक साथ थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं