
मुंबई में फिल्म अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज, मलाइका अरोड़ा खान, ईशा देओल, श्रेया सरन, ऋचा चड्ढा जैसी कई अभिनेत्रियों ने रैंप पर वॉक किया। मौका था पहले मैडम स्टाइल वीक का, जहां इन सितारों को सजाने-संवारने के लिए मुंबई और बॉलीवुड के दर्जन भर फैशन डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया।
ये कार्यक्रम था डिजाइनर्स के लिए, जो अपनी सोच और डिजाइन के मुताबिक सितारों को स्टाइल देने के लिए हिस्सा ले रहे थे। मैडम स्टाइल वीक के इस कार्यक्रम में विक्रम फडणीस, केन फर्न्स, निराली मेहता, मोएट बरार, ईशा अमिन जैसे कई डिजाइनर्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
मैडम के क्रिएटिव डायरेक्टर अखिल जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि डिज़ाइनर्स को अपना हुनर दिखने का मौका देना है कि वे स्टाइलिंग के लिए भी तैयार हो सकें। इस मौके पर ऑटम कलेक्शन भी लॉन्च किया गया। यह कार्यक्रम अब हर साल आयोजित किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं