विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2017

इलियाना डीक्रूज एक्टिंग तो कर सकती हैं पर मक्‍खन नहीं लगा सकतीं...

इलियाना फिल्‍म 'बादशाहो' में अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं.

इलियाना डीक्रूज एक्टिंग तो कर सकती हैं पर मक्‍खन नहीं लगा सकतीं...
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस इलियाना डीक्रूज का कहना है कि उन्हें फिल्में उनकी योग्यता से मिलती हैं और इसके लिए उन्हें किसी से भी मीठी-मीठी बातें करने की जरूरत नहीं है, न ही काम पाने के लिए वह लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं. मिलन लुथरिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' में नजर आने जा रहीं इलियाना ने कहा, 'लोग इसे अहंकार समझ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं लोगों के लिए अच्छी बन सकती हूं, उनके साथ कॉफी के लिए बाहर जा सकती हूं, डिनर कर सकती हूं, पार्टी में जाकर उनकी पसंद बन सकती हूं. लेकिन, मैं यह सब नहीं करती. मैं फिल्में पाने के लिए लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती.'
 
baadshaho

यह भी पढ़ें: 'मुकेश अंबानी के घर पहुंचे 'बप्‍पा' तो पूरे बॉलीवुड ने सजधज के लगाई हाजरी...

इलियाना फिल्‍म 'बादशाहो' में अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं. इससे पहले वह हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ फिल्‍म 'मुबारंका' में अर्जुन कपूर के साथ भी नजर आ चुकी हैं. इल‍ियाना ने कहा, ' किसी को इंप्रैस करने की कोशिश करने के बजाय मैं ऐसी फिल्म में चुना जाना पसंद करती हूं जिसमें निर्देशक को लगे कि मैं किरदार के साथ न्याय करूंगी और मैं टैलेंटेड हूं. इसलिए अब तक, मुझे फिल्में मेरी योग्यता से मिली हैं.'
 
mubarkan hawa hawa

यह भी पढ़ें: 'पापा शाहिद कपूर और मम्‍मी मीरा के बीच 'सैंडविच' बन गई नन्‍हीं मीशा

जब इलियाना से पूछा गया कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में दोस्‍तों के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं किसी के भी साथ बुरे तरीके से पेश नहीं आती. एक पेशेवर होने के नाते मैं चाहती हूं कि मेरे सभी सह-कलाकार, निर्देशक, निर्माता और सहकर्मी मेरे साथ काम करने में सहज महसूस करें, लेकिन मैं सेट पर मित्र बनाने के लिए नहीं जाती.' बता दें कि इलियाना की 'बादशाहो' 1 सितंबर को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

VIDEO: स्पॉटलाइट : 'ए जेंटलमैन' के कलाकार जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com