
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का अवॉर्ड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को आलिया भट्ट ने दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईफा रॉक्स में फिसल पड़े डिजाइनर मनीष मल्होत्रा!
ए आर रहमान ने दो घंटे की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता
आईफा रॉक्स में मनीष, रीतेश ने दर्शकों को किया बोर!
मनीष ने अपनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट से पुरस्कार ग्रहण करने पर बेहद खुशी भी जताई. इसकी तस्वीर वे इंस्टाग्राम पर साझा करना बिल्कुल नहीं भूले.
आईफा रॉक्स समारोह के दौरान जहां ए.आर. रहमान की दो घंटे की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं समारोह के मेजबान मनीष पॉल और रीतेश देशमुख ने दर्शकों को बोर कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद एक दर्शक ने कहा, "उनकी मेजबानी बेहद खराब थी ..बेहद बोरिंग. उन्होंने शो को बर्बाद कर दिया."
वहीं, एक अन्य दर्शक ने कॉन्सर्ट से बाहर निकलते हुए कहा, "दोनों में से किसी को भी मेजबानी का काम नहीं सौंपा जाना चाहिए." रहमान के कॉन्सर्ट के दौरान मौजूद एक दंपति ने कहा कि वे 'बोरिंग मेजबानी' के कारण कार्यक्रम से जाने के बारे में सोच रहे थे.
रहमान के मंच पर आने से पूर्व आयोजनकर्ताओं ने कमाल खान और दिलजीत दोसांझ को दर्शकों के मनोरंजन की जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन रीतेश और मनीष मंच पर बीच-बीच में आकर अपने बोरिंग जोक्स से दर्शकों को बोर करते रहे!उन्होंने सेलेब्रिटीज को भी हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में शामिल कर कॉमेडी पैदा करने और दर्शकों का एंटरटेन करने का प्रयास किया, लेकिन वे दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहे.
(इनपुट आईएएनएस से)
साल 2014 में अमेरिका में ही हुआ था आईफा. देखिए आईफा की झलकियों वाला यह वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं