विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

अगर टाइगर बनेंगे स्पाइडरमैन तो इसके निर्माता बचा सकते हैं पैसे?

टाइगर ने आगे ये भी कहा कि 'मुझे खुशी होगी इस भूमिका को निभाने में. मैं सस्‍ता स्पाइडरमैन बनूंगा और फिल्म का बजट भी कम हो जाएगा क्योंकि मैं खुद स्टंट करता हूं.'

अगर टाइगर बनेंगे स्पाइडरमैन तो इसके निर्माता बचा सकते हैं पैसे?
टाइगर श्रॉफ ने 'स्‍पाइडरमैन हॉमकमिंग' में स्‍पाइडरमैन को अपनी आवाज दी है.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता और बच्चों के पसंदीदा युवा सितारे टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन के निर्माता को एक ऑफर दे दिया है और कहा है कि अगर उन्हें लेकर स्पाइडरमैन बनाएंगे तो निर्माता के पैसे बचेंगे क्योंकि फिल्म का बजट कम हो जायेगा. स्पाइडरमैन होमकमिंग के हिंदी संस्करण में टाइगर श्रॉफ ने स्पाइडरमैन को अपनी आवाज दी है और जब टाइगर इस फिल्म का प्रचार कारने मीडिया के सामने आये तब उन्होंने कहा कि उनकी बचपन से इच्छा है स्पाइडरमैन की भूमिका निभाने की. टाइगर ने कहा कि 'बचपन से मेरा सपना है अगर मुझे कभी इसका ऑफर मिला तो मैं जरूर ये फिल्म करूंगा. मैं साबित कर दूंगा कि जो कुछ स्पाइडरमैन करता है वो मैं भी कर सकता हूं.'

टाइगर ने आगे ये भी कहा कि 'मुझे खुशी होगी इस भूमिका को निभाने में. मैं सस्‍ता स्पाइडरमैन बनूंगा और फिल्म का बजट भी कम हो जाएगा क्योंकि मैं खुद स्टंट करता हूं.'

इसमें कोई शक नहीं कि टाइगर श्रॉफ आज के युवा सितारों में सबसे ज्‍यादा एक्शन करते हैं वो भी बिना किसी बॉडी डबल के. उन्हें एक्शन करना बेहद पसंद है और इसके पीछे वो काफी मेहनत भी करते हैं. मगर स्पाइडरमैन के निर्माता के पास टाइगर का ये ऑफर पहुंचता है या नहीं, या ऑफर पहुंचने के बाद निर्माता टाइगर को स्पाइडरमैन का रोल देते हैं या नहीं, इस पर सवालिया निशान है.

इस फिल्‍म के अलावा इन दिनों टाइगर श्रॉफ, अपनी आने वाली फिल्‍म 'मुन्‍ना माइकल' के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्‍म में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस निधि अग्रवाल बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com