विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2014

अमिताभ के साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगा : डीकैप्रियो

अमिताभ के साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगा : डीकैप्रियो
फाइल फोटो
लॉस एंजेलिस:

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो का कहना है कि वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगे। दोनों ने 'द ग्रेट गैट्सबाय' में साथ काम किया है। उनकी नजर में अमिताभ प्रभावशाली और सभ्य इंसान हैं।

हाल ही में डीकैप्रियो ने 'द वुल्फ आफ वाल स्ट्रीट' फिल्म के लिए साक्षात्कार दिया था और इस दौरान जब उनसे अमिताभ के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा अवसर मिलने पर वह साथ काम करेंगे।

'टाइटैनिक' के अभिनेता ने कहा, अमिताभ की न सिर्फ प्रतिभा और अभिनय क्षमता बल्कि उनके सभ्य इंसान होने की वजह से मैं उनसे बेहद प्रभावित हुआ। मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला। यह देखना बेहतरीन था कि एक छोटे से किरदार के लिए भी उनमें कितना उत्साह था और मैं उनके साथ भविष्य में काम करना पसंद करूंगा।

अमिताभ ने बैज लुहरमैन की फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबाय' से हॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म में मेयर वुल्फशीम का किरदार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोनार्दो डीकैप्रियो, अमिताभ बच्चन की सुरक्षा, अमिताभ पर लियोनार्दो, Leonardo DiCaprio, Amitabh Bachchan, Leonardo On Amitabh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com