विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

मैंने अपनी जिंदगी में कभी खेल नहीं खेले : प्रियंका चोपड़ा

मैंने अपनी जिंदगी में कभी खेल नहीं खेले : प्रियंका चोपड़ा
फाइल फोटो
प्रियंका ने कहा, नया खेल सीखना और मैरी कॉम के शारीरिक हावभाव बनाना, मुझे नहीं पता कि मैं ये सब कैसे करूंगी। मैंने अपनी जिंदगी में कभी खेल-कूद नहीं किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करने जा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिल्म में उनकी सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी खेल नहीं खेले।

प्रियंका ने कहा, नया खेल सीखना और मैरी कॉम के शारीरिक हावभाव बनाना, मुझे नहीं पता कि मैं ये सब कैसे करूंगी। मैंने अपनी जिंदगी में कभी खेल-कूद नहीं किया है। यह मेरी सबसे कठिन फिल्म है।

अपने किरदार के लिए खुद को उपयुक्त बनाने के लिए प्रियंका बहुत मेहनत कर रही हैं। यहां तक कि प्रिंयका, मैरी कॉम से मिलने के लिए इम्फाल भी गईं, जहां मुक्केबाजी का अभ्यास शिविर चल रहा था।

31 वर्षीया प्रियंका का मानना है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म एकदम अलग होगी। फिल्म के निर्माता ओमंग कुमार हैं।

प्रियंका ने कहा, जीवनी आधारित फिल्में अधिकतर उन लोगों पर बनी हैं, जिनका देहांत हो चुका है और या तो वे वरिष्ठ हो चुके हैं, लेकिन मैरी कॉम 32 साल की हैं और अंतरराष्ट्रीय हस्ती हैं। मैं फिल्म में उनका व्यक्तित्व दिखाना चाहती हूं।

1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' के रीमेक में भी प्रिंयका नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन की रीमेक फिल्मों में प्रियंका तीसरी बार अभिनय कर रही हैं। इससे पहले प्रियंका, अमिताभ की 'अग्निपथ' और 'डॉन' के रीमेक में अभिनय कर चुकी हैं।

प्रियंका ने कहा, बच्चन सर मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। उनकी फिल्म के रीमेक में किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि यह संयोग है।

नई 'जंजीर' का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। दक्षिण के अभिनेता राम चरन तेजा इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, मैरी कॉम, मुक्केबाजी, Priyanka Chopra, Mary Kom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com