विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

25 साल तक दर्शकों को बेवकूफ बनाया, अब एक्टिंग कर रहा हूं : ऋषि कपूर

25 साल तक दर्शकों को बेवकूफ बनाया, अब एक्टिंग कर रहा हूं : ऋषि कपूर
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: ऋषि कपूर का मानना है कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती 25 साल तक दर्शकों को बेवकूफ बनाया और अब उन्हें मौक़ा मिल रहा है काम करने का या अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने का।

अपनी नई फिल्म 'ऑल इज वेल' के प्रचार के दौरान एक रियलिटी शो में ऋषि कपूर ने कहा, "25 सालों तक मैंने लोगों को बेवकूफ बनाया है। स्वेटर और जैकेट पहनकर हीरोइन के साथ पेड़ों के चक्कर लगाए, वादियों में लड़की के पीछे भागा, किसी और के गाए गानों पर होंठ हिलाए..."

ऋषि कपूर ने कहा कि अब वो असल मायने में अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "असल काम तो अब कर रहा हूं, जहां प्रयोग कर रहा हूं अलग-अलग किरदारों के साथ।"

जब भी ऋषि कपूर से उनके पुराने या जवानी के दिनों के बारे में पूछा जाता है, तो वह अक्सर अपने पुराने दिनों के बजाय इस दौर को बेहतर बताते हैं, क्योंकि हाल के दिनों में 'दो दुनी चार', 'बेवकूफियां', 'बेशर्म' या फिर 'अग्निपथ' के नेगेटिव रोल जैसी अलग-अलग भूमिकाएं मिलीं, जिसमें वह एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, ऑल इज वेल, बॉलीवुड, Rishi Kapoor, All Is Well, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com