विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

राजू हिरानी के साथ हमेशा से काम करना चाहती हूं: सोनम कपूर

राजू हिरानी के साथ हमेशा से काम करना चाहती हूं: सोनम कपूर
नई दिल्‍ली: भले ही नियमों के चलते सोनम कपूर ने साफ कर दिया कि वह फिल्म-निर्माता या निर्देशक से पूछे बिना अपनी आने वाली किसी फिल्‍म या प्रोजेक्‍ट के बारे में बता नहीं सकती, लेकिन सोनम ने इन बंदिशों के बाद भी अपनी मन की इच्‍छा जाहिर कर दी है. सोनम का कहना है कि वह फिल्मकार राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहेंगी. यह चर्चाएं गर्म थी कि राजू हिरानी 1980 और 1990 के दशक के संजय दत्त की बायोपिक में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ सोनम को लिया है. हालांकि सोनम ने इस बात पर अपनी तरफ से कोई खुलासा नहीं किया है.

इस बारे में पूछे जाने पर सोनम ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह राजू सर से पूछें. जब तक निर्माता या निर्देशक कुछ नहीं कहते तब तक इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती.' उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं राजू सर (हिरानी) के साथ काम करना चाहूंगी.'

सोनम राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' में प्रभावशाली भूमिका में देखी जा चुकी हैं. उन्होंने नीरजा पर बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए जरूरी था. सोनम ने बुधवार को ब्रांड विजन समिट सम्मेलन 2016 में कहा, "मैं खुश हूं कि लोग 'नीरजा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर रहे हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अगर पुरस्कार नहीं मिला तो मुझे निराशा नहीं होगी, क्योंकि मेरे लिए फिल्म में काम करना जरूरी था.'

सोनम शशांक घोष द्वारा निर्देशित 'वीरे दि वेडिंग' में प्रमुख भूमिका निभाते दिखाई देंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonam Kapoor Neerja, Rajkumar Hirani, Biopic On Sanjay Dutt, सोनम कपूर, राजू हिरानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com