विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

मुझे दाढ़ी-मूंछों वाले अक्षय कुमार पसंद हैं : लीजा हेडन

मुझे दाढ़ी-मूंछों वाले अक्षय कुमार पसंद हैं : लीजा हेडन
फाइल फोटो
मुंबई:

फिल्म 'द शौकीन्स' में सुपरस्टार अक्षय कुमार की प्रशंसक की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री लीजा हेडन कहती हैं कि उन्हें दाढ़ी-मूछों वाले अक्षय ज्यादा पसंद हैं।

लीजा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, यह बेहद साफसुथरी और मजेदार फिल्म है। मैंने फिल्म में अक्षय की बहुत बड़ी प्रशंसक की भूमिका निभाई है। वैसे असल जिंदगी में मुझे दाढ़ी-मूंछो वाले अक्षय ज्यादा पसंद हैं।

अक्षय ने लीजा के काम की तारीफ करते हुए कहा, लीजा ने तो सबको चौंका कर रख दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से मुझे हैरत में डाल दिया।

लीजा से यह पूछे जाने पर कि अभिनेता अन्नू कपूर, अनुपम खेर और पीयूष मिश्रा में से कौन सबसे बड़े शौकीन हैं, उन्होंने कहा, अन्नू कपूर सबसे बड़े शौकीन हैं, पीयूष जी काफी मासूम हैं और अनुपम दोस्ताना स्वभाव वाले इंसान हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द शौकीन्स, अक्षय कुमार, लीजा हेडन, Akshay Kumar, Lisa Haydon, The Shaukeens
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com