
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि उन्होंने आज तक 'दीवाना' फिल्म नहीं देखी है। 1992 में आई इस फिल्म के साथ ही शाहरुख ने बॉलीवुड में प्रवेश किया था।
राज कंवर निर्देशित इस फिल्म में दिव्या भारती व ऋषि कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे। शाहरुख ने इसमें सहयोगी कलाकार की भूमिका निभाई थी। शाहरुख को इस फिल्म में नवोदित कलाकार का पुरस्कार मिला था। यह उनका पहला पुरस्कार था।
शाहरुख ने ट्विट किया है, 'आज की तारीख तक मैंने दीवाना नहीं देखी है। मैं अपने पहला या आखिरी काम नहीं देखना चाहता।' फिलहाल शाहरुख अपनी नई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को प्रदर्शित करने की तैयारियों में व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं