मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें उनकी पूर्व महिला मित्र और सह-अभिनेत्री दीपिका पादुकोन के साथ आगे भी फिल्मों में काम करते रहने में कोई परेशानी नहीं है। रणबीर कपूर इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोन भी मुख्य भूमिका में हैं।
रणबीर कपूर ने एक बयान में कहा कि दीपिका काफी भावुक और महत्वाकांक्षी लड़की है। उनका कहना था, "जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करते हैं, जो उतना ही प्रेरित हो, जितना आप खुद हैं, तो उसके साथ काम करने का अनुभव ही कुछ और होता है। मैं उनके (दीपिका के) साथ काम करता हुआ बेहद सहज महसूस करता हूं और मुझे कतई अटपटा नहीं लगता। हम पेशेवर हैं, और परिपक्व हो चुके हैं, इसलिए एक साथ काम करने में असहजता नहीं होती।"
उल्लेखनीय है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोन इससे पहले वर्ष 2008 में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'बचना ए हसीनों' में नज़र आए थे, जिनमें इन दोनों के अतिरिक्त बिपाशा बसु और मिनिषा लाम्बा भी मुख्य भूमिकाओं थीं।
रणबीर कपूर ने एक बयान में कहा कि दीपिका काफी भावुक और महत्वाकांक्षी लड़की है। उनका कहना था, "जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करते हैं, जो उतना ही प्रेरित हो, जितना आप खुद हैं, तो उसके साथ काम करने का अनुभव ही कुछ और होता है। मैं उनके (दीपिका के) साथ काम करता हुआ बेहद सहज महसूस करता हूं और मुझे कतई अटपटा नहीं लगता। हम पेशेवर हैं, और परिपक्व हो चुके हैं, इसलिए एक साथ काम करने में असहजता नहीं होती।"
उल्लेखनीय है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोन इससे पहले वर्ष 2008 में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'बचना ए हसीनों' में नज़र आए थे, जिनमें इन दोनों के अतिरिक्त बिपाशा बसु और मिनिषा लाम्बा भी मुख्य भूमिकाओं थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोन, ये जवानी है दीवानी, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Yeh Jawaani Hai Deewani