विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

स्कूल के दिनों से ही श्रद्धा कपूर के दीवाने थे टाइगर श्रॉफ

स्कूल के दिनों से ही श्रद्धा कपूर के दीवाने थे टाइगर श्रॉफ
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ
स्कूल के दिनों से ही टाइगर श्रॉफ़ को श्रद्धा कपूर बेहद पसंद थीं मगर शर्मीले टाइगर अपने दिल की बात उन्हें कभी भी नहीं बता सके। आख़िरकार उन्हें अपने दिल की बात कहने का मौका मिल ही गया और उन्होंने यह बात श्रद्धा को बता दी।

फिल्म बागी में दिखेंगे दोनों...
दरअसल, टाइगर और श्रद्धा फ़िल्म 'बाग़ी' में एक साथ काम कर रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर ने कहा कि श्रद्धा पर उन्हें स्कूल के समय से क्रश था। श्रद्धा और टाइगर एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे।

फ़िल्म 'बाग़ी' की शूटिंग के दौरान एक इंटरव्यू में टाइगर ने कहा, 'बचपन से ही मुझे श्रद्धा पर क्रश था मगर मैं शर्मीला हूं इसलिए कभी बोल नहीं पाया। यहां तक की शूटिंग के दौरान श्रद्धा ने मुझसे कहा की हमने स्कूल में साथ पढ़ा है मगर तुमने कभी बात भी नहीं की मुझसे से"।

बोले टाइगर, बचपन से मैं शर्मीला हूं...
टाइगर ने यह भी कहा, 'बचपन से मैं शर्मीला हूं और मैं कभी भी किसी लड़की को कुछ कह नहीं सकता। आज भी शर्मीला हूं मगर अब मैं और श्रद्धा एक दूसरे को जान गए हैं और इस जान पहचान के लिए हम दोनों ने थोड़े-थोड़े क़दम बढ़ाए। श्रद्धा के साथ काम करके अच्छा लग रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger Shroff, टाइगर श्रॉफ़, श्रद्धा कपूर, Shraddha Kapoor, Film Baagi, फिल्म बागी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com