विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

करण जौहर ने कहा- 'मैं पुरस्कार समारोह में पैसे या अवॉर्ड के लिए जाता हूं'

करण जौहर ने कहा- 'मैं पुरस्कार समारोह में पैसे या अवॉर्ड के लिए जाता हूं'
फिल्म निर्देशक करण जौहर (फाइल फोटो)
मुंबई: यहां कुछ ही बॉलीवुड हस्तियां ऐसी हैं, जिनका रुख पुरस्कार समारोहों के खिलाफ है. इस बारे में पूछे जाने पर करण जौहर ने शुक्रवार को यहां 62वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2017 जियो सम्मेलन में शुक्रवार को कहा, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों ने अवॉर्ड समारोह को लेकर कोई स्टैंड लिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'आमिर खान और कंगना रनौत हैं, जिन्होंने अवॉर्ड की प्रमाणिकता और वैधता की वजह से यह स्टैंड लिया है और दोनों ही अब किसी अवॉर्ड समारोह में नहीं आते हैं. मैंने तो कभी भी कोई स्टैंड नहीं लिया है. मैं पुरस्कार समारोह में पैसे लेने या अवार्ड लेने जाता हूं.'

हाल ही में उन्होंने कहा था कि 'न' कहना सीखने में महारत हासिल करना चाहते हैं. लेखक पाउलो कोएल्हो के ट्विटर पोस्ट, 'विवरण दिए बिना ना कहना सीखना,' पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने कहा था, 'इस कला में मास्टर करना चाहता हूं.' वर्तमान में करण 'ऐ दिल है मुश्किल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. यह फिल्म काफी विवाद के बाद जारी हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुरस्कार समारोह, करण जौहर, बयान, Award Ceremony, Karan Johar, Statement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com