बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें आठ साल बाद अभिनेता बोमन ईरानी के साथ फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में काम करके बहुत मजा आया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दोनों कलाकारों ने वर्ष 2005 में आई फिल्म 'वक्त - द रेस अगेंस्ट टाइम' में एक साथ काम किया था।
अमिताभ बच्चन ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "बोमन ईरानी के साथ 'भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग में काम करने में मजा आया... वह अद्भुत और मिलनसार अभिनेता हैं... फिल्म 'वक्त' के बाद से उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा अच्छा रहा है..."
उधर, बोमन ईरानी ने भी अमिताभ बच्चन के उदार शब्दों के लिए उनका धन्यवाद किया। बोमन ने कहा, "मिस्टर बच्चन, आपकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद... आपसे मिलना हमेशा मेरी खुशनसीबी है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं