इंदौर:
करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह अपने फिल्मकार पिता महेश भट्ट के मशहूर बैनर तले सिने जगत में पदार्पण नहीं करेंगी।
आलिया ने कहा, मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मेरी पहली पिक्चर पापा के साथ नहीं होगी। अगर मैं ऐसा करती, तो यह मेरे लिए बॉलीवुड में पहला कदम रखने के लिए एक आसान विकल्प होता। नवोदित अदाकारा ने कहा, मैं ग्लैमर की दुनिया को करीब से जानने-समझने की कोशिश कर रही हूं और एक अभिनेत्री के रूप में खुद को अपने बूते पर स्थापित करना चाहती हूं। हालांकि उन्होंने एक सवाल पर कबूल किया कि एक दिग्गज फिल्मकार की छोटी बेटी होने के नाते वह अपनी फिल्म को लेकर थोड़ा दबाव जरूर महसूस कर रही हैं।
‘स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर’ आगामी 19 अक्तूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
सिद्धार्थ और वरुण की भी यह पहली फिल्म है। दोनों नायकों ने एक सुर में कहा कि बड़े परदे पर उतरने से पहले वे स्वाभाविक तौर पर खासी घबराहट महसूस कर रहे थे।
आलिया ने कहा, मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मेरी पहली पिक्चर पापा के साथ नहीं होगी। अगर मैं ऐसा करती, तो यह मेरे लिए बॉलीवुड में पहला कदम रखने के लिए एक आसान विकल्प होता। नवोदित अदाकारा ने कहा, मैं ग्लैमर की दुनिया को करीब से जानने-समझने की कोशिश कर रही हूं और एक अभिनेत्री के रूप में खुद को अपने बूते पर स्थापित करना चाहती हूं। हालांकि उन्होंने एक सवाल पर कबूल किया कि एक दिग्गज फिल्मकार की छोटी बेटी होने के नाते वह अपनी फिल्म को लेकर थोड़ा दबाव जरूर महसूस कर रही हैं।
‘स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर’ आगामी 19 अक्तूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
सिद्धार्थ और वरुण की भी यह पहली फिल्म है। दोनों नायकों ने एक सुर में कहा कि बड़े परदे पर उतरने से पहले वे स्वाभाविक तौर पर खासी घबराहट महसूस कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं