विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2013

मैं कतई सेक्सी नहीं हूं : ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस

मैं कतई सेक्सी नहीं हूं : ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस
लॉस एंजिलिस: हाल ही में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित हुईं हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस खुद को कतई सेक्सी और आकर्षक नहीं मानतीं और उनके मुताबिक विश्व की सबसे सेक्सी महिला की छवि से उन्हें बेचैनी महसूस होती है।

वर्ष 2012 में आई फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में एक सेक्स-एडिक्ट लड़की का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित की गईं जेनिफर लॉरेंस हाल ही में फैशन हाउस डियोर की ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त की गई हैं, और 22-वर्षीय यह अभिनेत्री अपनी ही सेक्सी छवि से घबराई हुई है।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक जेनिफर लॉरेंस ने कहा, "जहां तक सेक्सी व्यक्तित्व की बात है, मैं खुद को सेक्सी नहीं मानती और वास्तव में यह सच नहीं है। मैं इसे अपने दिमाग से हटाने वाली हूं, क्योंकि यह घबराहट पैदा कर देता है।"

फिलहाल जेनिफर लॉरेंस फिल्म 'द हंगर गेम्स' के सीक्वेल में कैटनिस, और फिल्म 'एक्स मैन : डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट' में मिस्टीक की भूमिकाएं निभाने का बेताबी से इंतज़ार कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com