
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेनिफर लॉरेंस ने कहा, "जहां तक सेक्सी व्यक्तित्व की बात है, मैं खुद को सेक्सी नहीं मानती और वास्तव में यह सच नहीं है। मैं इसे अपने दिमाग से हटाने वाली हूं, क्योंकि यह घबराहट पैदा कर देता है।"
वर्ष 2012 में आई फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में एक सेक्स-एडिक्ट लड़की का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित की गईं जेनिफर लॉरेंस हाल ही में फैशन हाउस डियोर की ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त की गई हैं, और 22-वर्षीय यह अभिनेत्री अपनी ही सेक्सी छवि से घबराई हुई है।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक जेनिफर लॉरेंस ने कहा, "जहां तक सेक्सी व्यक्तित्व की बात है, मैं खुद को सेक्सी नहीं मानती और वास्तव में यह सच नहीं है। मैं इसे अपने दिमाग से हटाने वाली हूं, क्योंकि यह घबराहट पैदा कर देता है।"
फिलहाल जेनिफर लॉरेंस फिल्म 'द हंगर गेम्स' के सीक्वेल में कैटनिस, और फिल्म 'एक्स मैन : डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट' में मिस्टीक की भूमिकाएं निभाने का बेताबी से इंतज़ार कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेनिफर लॉरेंस, सेक्सी जेनिफर लॉरेंस, सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक, Sexy Jennifer Lawrence, Silver Linings Playbook