रॉबर्ट डी नीरो और अनुपम खेर (सौजन्य : AnupamPkher@twitter)
न्यूयॉर्क:
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो के घर पर उनके साथ लंच किया। यह जानकारी खेर ने ट्विटर पर साझा की और लिखा कि डी नीरो के साथ लंच करके वह 'धन्य' हो गए। अनुपम ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें वह डी नीरो के साथ नजर आ रहे हैं । गौरतलब है कि डी नीरो और खेर ने 2012 की हॉलीवुड फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' फिल्म में काम कर चुके हैं। अनुपम ने लिखा 'जिंदगी खूबसूरत है। आप धन्य हो जाते हैं जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो आपको न्यूयॉर्क स्थित अपने घर पर लंच के लिए आमंत्रित करते हैं। जय हो।'
लंच पर दोनों दिग्गज अभिनेता नीले परिधान में नजर आए। रोमांटिक-कॉमेडी 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' 2012 में रिलीज हुई थी जिसकी पटकथा और निर्देशन डेविड ओ. रसेल ने किया है। फिल्म की अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वैसे सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने मुख्य कलाकार ब्रैडले कूपर के थेरेपिस्ट का रोल निभाया था जो अपने मरीज़ को दवा लेते रहने की सलाह देते थे।
Life is beautiful & blessed when world's Best Actor Robert De Niro invites you 4 lunch at his home in NY. Jai Ho.:) pic.twitter.com/Miop1C36rN
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 8, 2016
लंच पर दोनों दिग्गज अभिनेता नीले परिधान में नजर आए। रोमांटिक-कॉमेडी 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' 2012 में रिलीज हुई थी जिसकी पटकथा और निर्देशन डेविड ओ. रसेल ने किया है। फिल्म की अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वैसे सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने मुख्य कलाकार ब्रैडले कूपर के थेरेपिस्ट का रोल निभाया था जो अपने मरीज़ को दवा लेते रहने की सलाह देते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनुपम खेर, रॉबर्ट डी नीरो, सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक, Anupam Kher, Robert De Niro, Silver Linings Playbook