विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2013

मां को दुखड़े सुनाती हैं जेनिफर लॉरेंस

मां को दुखड़े सुनाती हैं जेनिफर लॉरेंस
लंदन: अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस को अपनी निजता की इतनी कमी महसूस होती है कि वह बार-बार अपनी मां को फोन करके रो पड़ती हैं।

22-वर्षीय यह अभिनेत्री ऑस्कर के लिए नामित हो चुकी हैं और इनके खाते में 'विंटर बोन', 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' और 'एक्स मेन: फर्स्ट क्लास' जैसी बड़ी फिल्में दर्ज हैं। लेकिन लॉरेंस को अचानक मिली इस प्रसिद्धि से तालमेल बैठाने में बहुत दिक्कत आ रही है।

उन्होंने कहा, मैं अपनी मां को फोन करके रोती रहती हूं, लेकिन यह थोड़ी सी भी निजता न मिलने का परिणाम है। यह सुनने में अजीब लग सकता है कि मैं ज्यादा पैसा बनाने के लिए अपना पसंदीदा काम कर रही हूं, लेकिन जब 15 अजनबी मेरे पीछे दौड़ने लगते हैं, तो अपने फैसले पर अफसोस के बिना नहीं रहा जाता। हालांकि अभिनेत्री कहती हैं कि धीरे-धीरे वह अपना सेलेब्रिटी स्टेट्स स्वीकारने की कोशिश कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेनिफर लॉरेंस, हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस, विंटर बोन, सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक, Jennifer Lawrence, Winter's Bone, Silver Linings Playbook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com