विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

मैं हमेशा से स्टाइलिश हूं, अचानक ऐसा नहीं हुआ : प्रियंका चोपड़ा

मैं हमेशा से स्टाइलिश हूं, अचानक ऐसा नहीं हुआ : प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस: प्रियंका चोपड़ा ने पिछले एक वर्ष में हॉलीवुड में अपनी शानदार उपस्थिति का अहसास कराया है लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि उनको पहले से स्टाइल की समझ थी और अंतरराष्ट्रीय स्टार बनने से इसका कुछ लेना-देना नहीं है.

लोकप्रिय पत्रिका पीपुल के अनुसार 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके नियमित रूप से यहां रहने पर अमेरिका के लोगों ने जाना कि उनको स्टाइल की समझ है.

प्रियंका ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि पिछले एक वर्ष में मैं अचानक स्टाइलिश हो गई. मेरे ख्याल से स्टाइल हमेशा से मुझमें था. मेरे मन में हमेशा से कुछ ऐसा था कि मेरे कपड़े आरामदायक होने चाहिए.''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जब मैं अमेरिका आई तो इस देश को मेरे स्टाइल के बारे में थोड़ा ज्यादा मालूम चला. मेरा स्टाइल वही रहा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा स्‍टाइल, Priyanka Chopra, Hollywood, Priyanka Chopra Style
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com