
अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि उनके पति सैफ अली खान के बच्चों सारा व इब्राहिम के साथ उनका अच्छा संबंध है। करीना कहती हैं कि वह और सैफ के बच्चे अच्छे मित्र हैं। दोनों ने साल 2012 में विवाह किया था।
सैफ ने पूर्व में अमृता सिंह से विवाह किया था और उनके उनसे दो बच्चे हैं।
करीना ने कहा,'सारा और इब्राहिम के साथ मेरा रिश्ता वैसा ही है जैसा कि होना चाहिए। हमारे बीच मजबूत संबंध है और हम अच्छे दोस्त हैं।'
हाल ही में सैफ के साथ अपने विवाह की वर्षगांठ मनाने वालीं 33 वर्षीया करीना उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं। वह कहती हैं,'सैफ एक अद्भुत अभिनेता हैं। उन्होंने कभी भी खुद को सुरक्षित रखते हुए भूमिकाएं नहीं चुनीं बल्कि प्रयोग भी किए और यह अच्छी बात है। उनके आकर्षक रूप ने मुझे सबसे ज्यादा लुभाया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं