विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

मैं रणबीर का पिता हूं, सेक्रेटरी नहीं, जो उसकी फिल्मों का हिसाब रखूं : ऋषि कपूर

मैं रणबीर का पिता हूं, सेक्रेटरी नहीं, जो उसकी फिल्मों का हिसाब रखूं : ऋषि कपूर
फाइल फोटो : ऋषि कपूर
मुंबई: अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं रणबीर का पिता हूं, उसका सेक्रेटरी नहीं हूं, जो उसकी फिल्मों का हिसाब-किताब रखूं। रणबीर अपनी फिल्में खुद चुनता है और उसमें मेरा कोई दख़ल नहीं होता। वो समझदार है और अपने लिए अच्छे-बुरे का फ़र्क़ जानता है। हां, कभी-कभी कोई फ़ैसला सफ़ल होता है और कोई असफ़ल, मगर मेरा उसमें कोई दख़ल नहीं होता।'

दरअसल, इन दिनों ऋषि कपूर अपनी आने वाली फ़िल्म 'ऑल इज़ वेल' का प्रचार कर रहे हैं जोकि बाप-बेटे, पति-पत्नी जैसे रिश्तों पर आधारित है। ऐसे में ऋषि कपूर से जब एक मीडिया कर्मी ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि वो अपनी फिल्में ख़ुद चुनता है।

ऋषि कपूर ने ये भी कहा की 'मेरे पिता भी मेरी फिल्मों या किरदारों का चयन नहीं करते थे तो मैं रणबीर की फिल्मों का चुनाव क्यों करूं।'

बाप-बेटे के बीच रिश्तों पर बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि 'मां-बाप के लिए बच्चे हमेशा बच्चे ही रहते हैं चाहे वो जितने भी बड़े हो जाएं और रणबीर के साथ भी मेरा ऐसा ही रिश्ता है और वो अब भी मेरे लिए मेरी नज़रों में बच्चा ही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनेता ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, सेक्रेटरी, ऑल इज़ वेल, Rishi Kapoor, Ranbir Kapoor, Secretary, All Is Well Film