विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

आज भी पुराने जमाने की तरह नि:स्वार्थ प्रेम में करता हूं यकीन: शाहरुख खान

इम्तियाज अली निर्देशित ‘जब हैरी मेट सेजल’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है और फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.

आज भी पुराने जमाने की तरह नि:स्वार्थ प्रेम में करता हूं यकीन: शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान (फाइल फोटो)
कोलकाता: सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि आजकल रिश्ते बड़े प्रैक्टिकल हो गये हैं, हालांकि इस मामले में वह पुराने ख्यालात रखते हैं और अब भी पुराने जमाने के, नि:स्वार्थ प्रेम में यकीन करते हैं. अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के सिलसिले में बीती शाम कोलकाता पहुंचे शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी रिश्ते का मतलब क्या होता है? ऐसा लगता है कि इन दिनों रिश्ते व्यावहारिक दृष्टिकोण पर आधारित होते हैं. क्या आप अपने बच्चों से बगैर किसी स्वार्थ के प्यार नहीं करते?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि आज जब हर किसी के पास समय बहुत कम है, ऐसे में मुझे संभवत: पुराने जमाने का कहा जा सकता है.’’ इम्तियाज अली निर्देशित ‘जब हैरी मेट सेजल’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है और फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान ‘जब हैरी मेट सेजल’ की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और इम्तियाज भी मौजूद थे.

VIDEO: फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' के बारे में क्‍या कहती हैं अनुष्‍का

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: