विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

मैं 'घायल' के सीक्वल में नहीं : मीनाक्षी शेषाद्रि

मैं 'घायल' के सीक्वल में नहीं : मीनाक्षी शेषाद्रि
मीनाक्षी शेषाद्रि (फाइल फोटो)
मुंबई: एक समय में बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि की अब फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने पुष्टि की है कि वह उनकी सफल फिल्म 'घायल' (1990) के सीक्वल में नहीं हैं।

वर्तमान में अमेरिका में रह रहीं मीनाक्षी ने एक कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें सिनेजगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

ऐसी अटकलें थीं कि मीनाक्षी 'घायल' के सीक्वल से बॉलीवुड में वापसी करेंगी, लेकिन उन्होंने कहा, 'बातचीत चल रही थी, लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ। आपने अब तक जो कुछ सुना, वह सब महज अटकलें हैं और यह अटकलें सच नहीं हैं।'

मीनाक्षी ने कहा, 'मेरी इस वक्त फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है। मैं नाटकों और संगीत नाट्यों में काम करना चाहूंगी।' मीनाक्षी ने अपने परिवार के लिए अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया।

उन्होंने कहा, "मैंने इतने वर्षो तक फिल्मों में काम नहीं किया, क्योंकि मेरे लिए मेरे बच्चे और परिवार ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मैं सोच रही हूं कि जिस दिन मेरी बेटी स्नातक कर लेगी, शायद उस दिन मैं कुछ करने के बारे में सोचूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, मीनाक्षी शेषाद्रि, फिल्म घायल, घायल सीक्वल, Bollywood, Meenakshi Sheshadri, Ghayal, Ghayal Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com