
मुंबई:
मुंबई में रविवार को 'कोचादैयां' फिल्म के हिदी ट्रेलर लांच करने के दौरान मौजूद रहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि वह राजनीकांत की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं।
काजोल ने 'कोचादैयां' के ट्रेलर लांच के दौरान पत्रकारों को बताया, "मैं इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, मैं रजनीकांत की सबसे बड़ी प्रशंसक हूं। वह सच्चे सुपरस्टार हैं। अगर उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो इस बारे में दोबारा सोचने का कोई सवाल ही नहीं बनता।"
सौंदर्या निर्देशित 'कोचादैयां' में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के हिंदी ट्रेलर का लांच महानायक अमिताभ बच्चन ने किया। इस अवसर पर जया बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन और अनुपम खेर भी मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं