विज्ञापन
This Article is From May 21, 2013

मुझे लगता था, मैं सुंदर नहीं, अभिनेत्री नहीं बन सकती : श्रुति हासन

मुझे लगता था, मैं सुंदर नहीं, अभिनेत्री नहीं बन सकती : श्रुति हासन
मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन को हमेशा से सिनेमा में आने की चाहत थी, लेकिन वह कैमरे का सामना करने से डरती थीं। उन्हें लगता था कि अभिनेत्री बनने के लिए उनका चेहरा पर्याप्त खूबसूरत नहीं है। श्रुति अनुभवी अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी हैं।

श्रुति ने कहा, "मैं हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी, लेकिन मुझे लगता था कि मैं खूबसूरत नहीं हूं। मैं हमेशा धूप में यहां वहां भागती-फिरती रहती थी और सोचती थी कि हीरोइनें तो इतनी खूबसूरत होती हैं, मैं कैसे खूबसूरत हो सकती हूं। लेकिन मन में हमेशा सिनेमा में आने की ख्वाहिश थी। मैं अभिनय करना चाहती थी और गायिका बनना चाहती थी।"

श्रुति ने फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में कदम रखा था, और अब जल्द ही उनकी दो और फिल्में 'डी डे' और 'रमैया वस्ता वैया' प्रदर्शित होने वाली हैं। वह कहती हैं कि वह इस बात से खुश हैं कि उनकी आने वाली दोनों फिल्में अलग-अलग विषयों पर आधारित हैं और उनका किरदार एक-दूसरे से काफी अलग है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रुति हासन, रमैया वस्ता वैया, डी डे, Shruti Hassan, D Day, Ramaiya Vasta Vaiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com