विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

ओम पुरी ने पत्नी से मारपीट के मामले में मांगी अग्रिम जमानत

ओम पुरी ने पत्नी से मारपीट के मामले में मांगी अग्रिम जमानत
मुंबई: कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद से लापता अभिनेता ओम पुरी ने एक सत्र अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की।

62 वर्षीय ओम पुरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 324, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी पत्नी नंदिता ने गुरुवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही ओम पुरी लापता हैं। अदालत उनके आवेदन पर बुधवार को सुनवाई करेगी।

इधर, पुलिस उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत के सिलसिले में पुरी को तलाश रही है। वर्सोवा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने नंदिता पुरी को पुलिस थाने से कूपर हॉस्पिटल भेजा था। उन्होंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी जमा कराई है।"

अधिकारी ने बताया, "नंदिता पुरी ने अपने बयान में कहा है कि उनके पति ने उन्हें छड़ी से पीटा। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही हम ओम पुरी को तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, न ही उनके बारे में कोई सुराग मिला है।"

पुरी दंपति के वैवाहिक रिश्ते में खटास तब आई जब 2009 में नंदिता द्वारा अपने पति के जीवन पर लिखी किताब 'अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओम पुरी' जारी हुई। नंदिता ने किताब में अपने दाम्पत्य की बेहद निजी बातें भी साझा की हैं।

किताब द्वारा हुए निजी जीवन के खुलासे ने 62 वर्षीय ओम पुरी को चिंतित और परेशान कर दिया था। ओम पुरी 'आक्रोश' और 'अर्द्धसत्य' जैसी उम्दा फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओम पुरी, ओम पुरी की तलाश, मुंबई पुलिस, Mumbai Police, Om Puri, Hunt For Om Puri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com