Mumbai:
बॉलीवुड के बड़े स्टार ऋतिक रोशन के साथ पारिवारिक संबंध रखने वाले जाएद खान पेशेवर और निजी संबंधों को अलग-अलग रखने में विश्वास करते हैं। जाएद ने अभिनेत्री दीया मिर्जा और साहिल सांघा के साथ फिल्म निर्माता कंपनी बार्नफ्री एंटरटेनमेंट बनाई है। हाल ही में निर्माता बने जाएद अपनी अगामी फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे हैं। ऋतिक रिश्ते में जाएद के साले लगते हैं। इस रिश्ते के बारे में जाएद ने कहा, मैंने इन बातों को पेशेवर तौर पर लेना शुरू कर दिया है। यदि आपके पास अच्छी पटकथा है और बाजार में अपने आप को साबित किया है तो आपके साथ काम करने के लिए ऋतिक समेत हर कोई तैयार होगा। जाएद ने कहा, अंतत: यह उनका (ऋतिक) कैरियर है। मैं उन्हें यह नहीं कह सकता कि डुग्गु कृपा करके मेरे लिए फिल्म करें। ऐसा कहना गलत है। मैं उन्हें अपने लिए फिल्म में काम करने के लिए नहीं कह सकता। यदि कोई पटकथा अच्छी है और वह उन्हें पसंद हैं तो हम उनसे संपर्क कर सकते हैं। फिर उन्हें काम करने की इच्छा हुई तो वह करेंगे। उनकी फिल्म लव ब्रेकअप जिंदगी सात अक्तूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋतिक रोशन, जाएद खान, पारिवारिक संबंध