विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

ऋतिक रोशन फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ डांसर हैं : शाहिद कपूर

ऋतिक रोशन फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ डांसर हैं : शाहिद कपूर
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा है कि वह अपने साथी कलाकार ऋतिक रोशन की सराहना करते हैं और उन्हें फिल्म उद्योग का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावान डांसर एक मानते हैं।

शाहिद (33) ने कहा कि वह आइफा पुरस्कार समारोह में ऋतिक के नृत्य का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

शाहिद ने यहां आइफा पुरस्कार प्रेस मुलाकात में कहा, 'मैं ऋतिक के नृत्य को लेकर उत्सुक था, मैंने उन्हें कुछ समय से नृत्य पेश करते नहीं देखा था। वह उद्योग के सर्वश्रेष्ठ डांसर हैं।' ऋतिक की हिट फिल्म 'कोई मिल गया' देखने के बाद से शाहिद उनके कायल हो गए थे।

शाहिद ने अपनी आगामी फिल्म 'हैदर' की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। इसमें इरफान खान और तब्बू ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। यह 12 सितंबर को रिलीज होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन, बॉलीवुड डांसर, Shahid Kapoor, Hritik Roshan, Bollywood Dancer